केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ निशंक को भाजपा नेता प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, आजादनगर-पनियाला रोड को बनवाने की मांग की

रुड़की । केंद्रीय शिक्षामंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आज हरिद्वार आगमन पर नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य व भाजपा नेता प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में पनियाला रोड के निवासियों ने उन्हें ज्ञापन देकर लंबे समय से टूटी पड़ी आजादनगर-पनियाला रोड को बनवाने की मांग की है। नॉर्दन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी ने क्षेत्रीय सांसद डॉ निशंक को बताया कि रुड़की नगरनिगम क्षेत्र में स्थित आजादनगर पनियाला मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण नेहरूनगर, गांधीनगर,सुभाषनगर, गंगोत्रीकुंज, विनीतनगर, कृष्णानगर, राजेंद्रनगर, भंडारी कॉलोनी, शिवपुरम, विनायककुंज, व द्वारिका अपार्टमेंट आदि कॉलोनियों में निवास करने वाली करीब 25000 की जनसंख्या बहुत परेशान है। मार्ग में गड्ढे होने से प्रतिदिन दुर्घटनाएं होने से महिलाएं व बच्चे चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र तीन विधानसभाओं रुड़की,झबरेड़ा व पिरान कलियर में विभाजित है तथा इस क्षेत्र में रुड़की नगरनिगम के भी 7 वार्ड पार्षद होने के बावजूद इस रोड की दशा अत्यंत खराब है। क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन देकर आजादनगर पनियाला मार्ग को बनवाने के लिय लोक निर्माण विभाग या किसी दूसरे सक्षम विभाग को निर्देश देने की मांग की है।
