रुड़की: निजी फिटनेस सेंटर खोले जाने के विरोध में 29 नवंबर को प्रदेश में होगा चक्का जाम, जाम को कई यूनियनों का समर्थन

रुड़की । निजी फिटनेस सेंटर खोले जाने के विरोध में 29 नवंबर को प्रदेश में चक्का जाम होगा। इस जाम में ट्रक यूनियन,टैक्सी यूनियन, बस यूनियन,टेंपो और ई रिक्शा यूनियन का समर्थन है। सभी वाहन संचालक और चालक अपने वाहनों को खड़ा करके विधानसभा का घेराव करेंगे। रुड़की में ट्रक यूनियन कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि वाहनों के फिटनेस टेस्ट का कार्य अब निजी कंपनी को दे दिया है जिन्होंने सेंटर डोईवाला में खोला है। पहले यह प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में होता था। उन्होंने बताया कि यह निजी फिटनेस सेंटर डोईवाला में खोल दिया। कहा कि पहले जिस वाहन की फिटनेस तीन हजार में हो जाती थी अब वह दस हजार रुपए से अधिक में हो रही है। कहा कि अगर रुड़की की बात की जाए तो यहां से फिटनेस सेंटर की दूरी 70 किलोमीटर है जहां एक बार में चार्ज होने के बाद भी ई रिक्शा का पहुंचना संभव नहीं है इसके साथ ही ऑटो का परमिट 10 से 12 किलोमीटर होता है वह इतनी दूरी कैसे तय कर सकता है। इतनी ही दूरी प्रदेश के अन्य स्थानों से भी वहां तक पहुंचने में तय करनी होगी। वहीं उन्होंने बताया कि इतनी दूरी पर जाने के लिए दो से तीन टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है जिसका भार भी वाहन चालकों पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जो पीली टेप मार्केट में 500 रुपए की है वह वहां 1500 रुपए की लगाई जा रही है। इसके साथ ही हर बार स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य किया है जो कि 6000 रुपए का है। वहीं टायर में हल्का कट आने पर गाड़ी पास नही होती यह भी गलत है। उन्होंने बताया कि डीजल के दस साल पुराने वाहनों को बंद करने का भी विरोध है इन्हे सीएनजी में कनवर्ट किया जाना चाहिए। इसके साथ ही भगवानपुर से बाहदराबाद जाने वाले मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोले जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि इन सबके विरोध में

29 नवंबर को चक्का जाम कर सभी वाहनों के संचालक और चालक विधानसभा का घेराव करने देहरादून जाएंगे।प्रेस वार्ता में रुड़की ट्रक ओनर्स एसोसिएशन से सलमान, रुड़की थ्री व्हीलर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष देशराज सैनी,रुड़की हरिद्वार बस यूनियन से सुधीर कुमार, रुड़की एंबुलेंस यूनियन से बिट्टू शर्मा, भारतीय ई रिक्शा चालक कामगार संघ से मुमताज अब्बास नकवी,रुड़की टैक्सी यूनियन से प्रीतम शर्मा, रुड़की बाहदराबाद मिनी बस यूनियन से मनोज गिरी एवम रुड़की लक्सर बस यूनियन से योगेश चौधरी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *