कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावित आमजन के साथ कांग्रेस सहयोगात्मक भूमिका में खड़ी: प्रीतम सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

रुड़की । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रभावित आमजन के साथ कांग्रेस सहयोगात्मक भूमिका में खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए यह सप्ताह, रक्तदान सप्ताह के रूप में समर्पित किया है। सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की की ओर से साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिये पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आम जन को अपने हाल पर छोड़ दिया है। कार्यक्रम संयोजक पूर्व मेयर व कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री यशपाल राणा ने कहा कि इस सप्ताह कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान के अतिरिक्त जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री, राशन वितरण के साथ-साथ अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लगातार काम करेंगे। सन्नी त्यागी ने कहा कि हमें प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री डॉ. संजय पालीवाल, पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, डॉ कुलदीप सूर्यवंशी, राजेंद्र चौधरी, उमेद गाजी, जितेन्द्र पंवार, रिशु राणा, मकसूद हसन, सालिम गौड़, सचिन चौधरी, रजत चौधरी, मोहसिन अली, मुंतजीर, जावेद, वेदपाल सैनी, प्रणय प्रताप सिंह, सन्नी त्यागी, सूरज प्रकाश नेगी, सारंग सैनी, अमित चौधरी, सौरभ पंवार, रवि तोमर, लवी राणा,भानु चौधरी, आशीष पंवार, नितिन सुंदरियाल, अमरजीत मौर्य, आमिर मलिक, अनस गाजी, माजिद अली, सुशील कुमार कश्यप, वरुण जैन, सुनील अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, अमनदीप सिंह, मुकेश नेगी, गौरव सैनी, जितेंद्र कुमार, अनुप गुप्ता, गौरव सैनी, गुरजिंदर सिंह, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *