हल्द्वानी में कांग्रेस ने निकली भव्य रैली, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया लोगों का अभिवादन, दिग्गज बोले- मोदी शासन में कारोबार करना ही नहीं, खाना-पीना और बोलना भी खतरे में पड़ गया

देहरादून / हल्द्वानी । कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार को तीसरे दिन हल्द्वानी में निकाली गई। कालाढूंगी रोड स्थित निजी बरात घर से परिवर्तन यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। यहां से परिवर्तन कमलुआगंज स्थित त्रिमूर्ति मंदिर पर पहुंची। जहां महेश शर्मा का स्वागत किया गया। वहीं इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा किच्छा, लालकुआं होते हुए देर शाम हल्द्वानी पहुंची। यात्रा के जरिये कांग्रेस ने एकजुटता, संगठनात्मक क्षमता और जनसमर्थन दिखाने के साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष रहीं स्व. इंदिरा हृदयेश का भावपूर्ण स्मरण करने के साथ उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने की बात कही। किच्छा टैक्सी स्टैंड पर आयोजित सभा में पार्टी के दिग्गजों ने कहा कि मोदी शासन में कारोबार करना ही नहीं, खाना-पीना और बोलना भी खतरे में पड़ गया है। डीजल, पेट्रोल, गैस, दालें और खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई सस्ते राशन वितरण की व्यवस्था को भी सरकार खत्म करना चाहती है। कांग्रेस ने किसानों के लिए मंडियां बनाईं, जिन्हें अब खत्म करने की साजिश रची जा रही है। आगामी चुनाव में कांग्रेस को नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 2022 में प्रदेश में सत्ता में आने के बाद हर परिवार को 200 रुपये प्रति माह सिलिंडर में सब्सिडी, पहले साल 100 यूनिट और दूसरे साल से 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके अलावा, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी कांग्रेस के सत्ता में आने पर दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व सीएम रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान लुट रहा है। भाजपा दावा करती थी कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन किसान बदहाल हो गया है। कर्ज माफी का सरकार का दावा हवा-हवाई हो गया है। इस सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को भी चौपट कर दिया है। किसान नौ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर बैठकर तीनों काले कानूनों को हटाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। पीएम मोदी मन की बात तो करते हैं पर जनता की बात सुनने के लिए उन्हें फुर्सत नहीं है। प्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों को बदल देना भाजपा की कार्यप्रणाली को उजागर करता है। इससे पहले शनिवार को सितारगंज से चली परिवर्तन यात्रा लगभग 12 बजे पुलभट्टा पहुंची। बाइक रैली के साथ परिर्वतन यात्रा किच्छा के टैक्सी स्टैंड पर पहुंची। इस बीच जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद रैली लालकुआं होते हुए देर शाम हल्द्वानी पहुंची। लालकुआं में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया। यहां आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की मौजूदा सरकार को वादा खिलाफी वाली सरकार करार दिया। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के छह महीने के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। न्याय योजना लागू कर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *