महा परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को याद किया, नवनिर्मित भारतीय संसद का नाम बाबा साहब के नाम पर रखे जाने की मांग की

रुड़की । मंगलवार को डा० बी०आर० अम्बेडकर समाज कल्याण समिति, रूडकी (रजि0 519) के तत्वाधान में परम पूज्य संविधान निर्माता. विधिवेत्ता, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर नगर निगम, रूडकी के सम्मुख स्थित डा० अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर बाबा साहेब के अनुयायियों एवं रूडकी शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कियें। इस अवसर पर बाबा साहेब के समस्त अनुयायियों ने एक स्वर में दिल्ली में नवनिर्मित भारतीय संसद का नाम संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा० भीम राव अम्बेडकर जी के नाम से रखे जाने हेतु राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री को इस समिति की ओर से पत्र लिखे जाने हेतु मांग की गई। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष तिलक राम महामंत्री शिव प्रकाश, संरक्षक, रमेश चन्द, सरंक्षक, नरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोमपाल सिंह, नरेश कुमार बर्मन, जगपाल सिंह, अशोक कुमार ज्ञान सिंह, यशपाल बर्मन, सुरेन्द्र सिंह, गिरधारी लाल, राजपाल सिंह, महीपाल सिंह, हरपाल चंचल, रकम सिंह, बसन्त लाल, योगराज सिंह, भोपाल सिंह, बाबूराम, रूपसिंह दधेरा, शीशराम, विजयपाल सिंह, ब्रिजेश कुमार, सुलेख चन्द, नेत्रपाल, बबीता बौद्ध आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *