भगवानपुर बीडीओ कार्यालय पर महिलाओं ने मनरेगा की मजदूरी न मिलने पर किया धरना-प्रदर्शन, कहा एक साल पहले किए गए काम की अबतक नहीं मिली मजदूरी
भगवानपुर । गांव डाडा जलालपुर की महिलाओं ने मनरेगा के तहत मजदूरी दिए जाने की मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन के बाद शिकायती पत्र दिया। बताया कि एक वर्ष पहले मनरेगा के तहत गांव में कार्य किया था। जिसका अभी तक कोई भुगतान नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने कई बार खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मामले की शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने मनरेगा के तहत नया काम दिलाए जाने की मांग भी की। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने पुराना पैसा न मिलने के मामले में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। इस पर महिलाएं शांत हुई। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा जेई जांच पड़ताल करेगें। इस दौरान छोटी, ब्रह्मपाल, मेमता, हुकम , रीना, करण पाल, कुसुम, बबीता, भगवती, गीता, पूरन आदि मौजूद रहे।