पुष्कर सिंह धामी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी करेंगे शिरकत, दुल्हन की तरह सजी राजधानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
देहरादून । उत्तराखंड को आज अपना 12वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा। पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस खास मौके के लिए देहरादून का चप्पा-चप्पा सजाया गया है। कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। पुष्कर धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मलित होंगे। वहीं, पुष्कर सिंह धामी की नई कैबिनेट में शामिल होने वाले लोगों को राजभवन से सूचना दे दी जाएगी। पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को भी जगह दी गई है। मंत्रिमंडल में जिन पुराने चेहरों की वापसी हो सकती है उसमें गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल और बंसीधर भगत का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन्हीं चेहरों में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार भी सौंपा जा सकता है। वहीं, तराई से मदन कौशिक और सौरभ बहुगुणा में से एक विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। कुमाऊं से विशन चुफाल और बंशीधर भगत की दावेदारी भी है। पुराने चेहरों के साथ ही नए मंत्रिमंडल में कई युवाओं को भी जगह दी जाएगी। धामी के नए मंत्रिमंडल में ऋतु खंडूरी, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोड़ा, विनोद चमोली और मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं। लाल कुआं से हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस बात मौका मिल सकता है।