उत्तराखण्ड की सहकारी संस्था कर रही हैं सराहनीय कार्य, भ्रमण के दौरान बहुत सीखने को मिला: हरगुनजीत कौर, पंजाब राज्य सहकारी बैंक लि. के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला सहकारी बैंक हरिद्वार का भ्रमण किया

रुड़की । पंजाब राज्य सहकारी बैंक लि०, चण्डीगढ़ तथा एग्रीक्लचर को-ऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट, जालन्धर, पंजाब का एक प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड राज्य भ्रमण के दौरान आज जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार, मुख्यालय-बी०टी० गंज, रुड़की पर पहुँचा। प्रतिनिधि मण्डल में पंजाब राज्य सहकारी बैंक लि०. चण्डीगढ़ की प्रबन्ध निदेशक हरगुनजीत कौर, आई०ए०एस०

सहकारी समितियाँ, पंजाब के अपर निबन्धक अमरजीत, पंजाब राज्य सहकारी बँक लि. चण्डीगढ के उपाध्यक्ष जसरत सिंह संधू एवं संचालक परमिन्दर सिंह पन्नू व रणजीत सिंह, अपर प्रबन्ध निदेशक जे० एस० सिद्धू, महाप्रबन्धक रणजीत सिंह, उप महाप्रबन्धक भास्कर कटारिया एवं एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव स्टाफ ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट, जालन्धर, पंजाब के प्रधानाध्यापक डॉ० एस० एस० बरार सम्मिलित थे।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार की प्रबन्ध समिति के सदस्य/संचालक सुशील राठी, सचिव / महाप्रबन्धक सी०के० कमल द्वारा समस्त अतिथियों का बैंक आगमन पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाब राज्य सहकारी बैंक लि० की प्रबन्ध निदेशक हरगुनजीत कौर, आई०ए०एस० द्वारा बैंक की ओर से किये गये स्वागत के लिए आभार प्रकट किया गया। कहा कि उत्तराखण्ड की सहकारी संस्थाओं के भ्रमण के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला।

बैंक के संचालक सुशील राठी द्वारा प्रतिनिधि मण्डल के बैंक में आगमन पर धन्यवाद प्रकट किया गया। कहा गया कि यह अत्यन्त हर्ष का विषय है कि दूसरे राज्यों से सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का बैंक में आकर बैंक की प्रगति के विषय में जानकारी लेना बैंक की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। सी०के० कमल, सचिव/महाप्रबन्धक द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को बैंक के व्यवसाय व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बैंक के व्यवसाय व कार्यप्रणाली की सराहना की गई।

इस अवसर पर बैंक के उप महाप्रबंधक चरण सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, अनुभाग अधिकारी अनिल कुमार पाण्डे, परमवीर सिंह रावत, शाखा मुख्य रुड़की के शाखा प्रबन्धक ओमवीर सिंह तथा बैंक मुख्यालय पर कार्यरत रवि पाण्डे, अम्बादत्त जोशी, वन्दना सैनी, ज्योति मार्तोलिया, आरती, अरविन्द कुमार, हेमन्त कुमार संजय, अर्जुन कश्यप व मुख्य शाखा रुड़की में कार्यरत समस्त कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share