श्री दिगंबर जैन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एकजुटता की शपथ दिलाई, मेयर गौरव गोयल ने किया शपथ कार्यक्रम का उद्घाटन, कहा जैन समाज केवल अपने लिए ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए सेवा के लिए करते हैं कार्य
रुड़की । श्री दिगंबर जैन समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारियों द्वारा पद ग्रहण कर जैन समाज की मजबूती के लिए कार्य करने तथा एकजुटता बनाए रखने की शपथ ली गई।बीटी गंज स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में विगत दस फरवरी को संपन्न हुए चुनाव के पश्चात आज पदभार ग्रहण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल तथा मुजफ्फरनगर से आए विद्वान मधुबन शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि जैन समाज केवल अपने लिए ही नहीं,बल्कि सर्व समाज के लिए सेवा के कार्य को अंजाम देते रहे हैं।उन्होंने कहा कि गत वर्ष कोरोना काल में दी गई समाज की ओर से सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।यह समाज धर्म जाति से ऊपर उठकर मानव कल्याण के लिए कार्य करता है।मेयर गौरव गोयल एवं चुनाव अधिकारी सतीश कुमार जैन द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यभार ग्रहण कराया।इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन,मंत्री अश्वनी जैन,उपमंत्री भूपेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष जैन, प्रबंधक पुरुषोत्तम जैन, लेखा अधिकारी नवनीत जैन,अरिंजय जैन,मनोज जैन,मुकेश जैन,प्रदीप जैन, अमन जैन,सुधीर जैन, सुभाष जैन,अतुल जैन, अरुण जैन,विकास जैन, अंकुर जैन आदि ने पदभार ग्रहण किया।कार्यक्रम में सुबोध गुप्ता,पीसी जैन, सुभाष जैन,सतीश जैन, लालचंद जैन,नवीन जैन, मुकेश जैन,अजय दिगंबर जैन,अमन जैन,गौरव जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।