भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 से सभासद प्रत्याशी मोकम सिंह ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा-उनके कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के कराएं गए विकास कार्य
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 3 से सभासद प्रत्याशी मोकम सिंह ने जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह “छत का पंखा” पर मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभासद रहते हुए निष्पक्ष तरीके से सभी वर्गों के लोगों का काम किया। जिसका उन्हें इस चुनाव में भरपूर समर्थन मिल रहा है। वार्ड में गरीबों के शौचालय और मकानों को पारदर्शिता के साथ बनावाया। उन्होंने कहा कि जो शेष कार्य रह गए है उनको अब पूर्ण कराया जाएगा। लोगों के सहयोग एवं उनकी डिमांड के हिसाब से वार्ड में विकास कार्य किए गए और आगे भी होंगे। वह केवल ये ही चाहते हैं कि उनके वार्ड के लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पडे।