रुड़की से भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, बोलीं-ट्रिपल इंजन की सरकार से होगा शहर का विकास
रुड़की । भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क कर समर्थन मांगा है। इस दौरान नागरिकों ने उनका कई स्थानों पर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि हमारा शहर सभ्य समाज का शहर है और हमारा परिवार में आध्यात्मिक धार्मिक और सामाजिकता कूट-कूट कर भरी है। बस इतना जरूर है कि हम दिखावा नहीं करते। पर समाजसेवा का दायरा हमारे परिवार ने कभीकाम नहीं होने दिया। समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिएहर छोटे बड़े चुनाव मेंहम सबको मिलकर भाजपा को अधिक से अधिक वोटो से जीतना है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में प्रत्याशी अनीता अग्रवाल का परिवार निरंतर समाज सेवा में जुटा रहता है। यह परिवार सभ्य और शालीन परिवार है। सकारात्मक सोच के साथ यह परिवार शहर और समाज के विकास के लिए और अधिक कार्य करेगा।