भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 से सभासद प्रत्याशी इम्तियाजी को मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन, एडवोकेट शहजाद अली की माता है इम्तियाजी
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 2 से सभासद प्रत्याशी इम्तियाजी को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। एडवोकेट शहजाद अली की माता है इम्तियाजी। उनके पति मौ. इसरार प्रधान बहुत ही साधारण और समाजसेवा के रुप में जाने जाते है। वह हर समाज के लोगों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते है।
बृहस्पतिवार को मौ. इसरार प्रधान ने वार्ड में जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह “कांच का गिलास” पर मोहर लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड में हर वर्ग का उन्हें साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सभी को साथ लेकर विकास कार्य कराए जाएंगे। कहा कि गरीब लोगों के शौचालय और मकानों को बनवाने का कार्य किया जाएगा। जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे। कहा कि वार्ड का विकास मेरा लक्ष्य है। वार्ड का संपूर्ण विकास कराया जाएगा। वार्ड के सभी इलाकों की स्थिति काफी करीब से देखा है। यहां पर विकास नदारद है।वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।