भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड 8 से सभासद प्रत्याशी अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, कहा-वार्ड में कराए गए रिकार्ड तोड़ विकास कार्य, हर समाज के लोगों का मिल रहा आर्शीवाद
भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 8 से अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू ने जनसंपर्क और बैठक कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में जनता के बीच में रहकर कार्य किया और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। इस बार भी जनता के कहने पर ही वह चुनाव मैदान में उतरे हैं जनता का प्यार मिला और जीत हुई, तो निश्चित रूप से वार्ड में रुके हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने का काम करेंगे। वार्ड में तमाम माताएं बहनों में बुजुर्गों का आशीर्वाद उन्हें लगातार मिल रहा है और निश्चित रूप से इस बार भी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 23 तारीख को जब अपना वोट डालने के लिए जाएं, तो उनके चुनाव चिन्ह अलमारी पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाने का काम करें। वो पूरे पांच साल दिन रात लोगो के साथ खड़े रहे और सबका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के हर व्यक्ति का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है।