भगवानपुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने वार्ड नंबर 1 में किया जनसंपर्क, मांगे वोट, कहा-भाजपा ही करा सकती है क्षेत्र का चौमुखी विकास
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल ने वार्ड नंबर-1 में लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिह्न कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का चौमुखी विकास करा सकती है। उन्होंने नगर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि बिना भेदभाव के विकास कराया जाएगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि धामी सरकार की योजनाओं के जनता खुश है। निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की एकतरफ़ा जीत होने जा रही है। इस मौके पर नितिन गोयल, विशाल अग्रवाल, अर्पित गुप्ता, दक्ष अग्रवाल, सोनू कश्यप, कृष्णा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।