शांति और कोरोना से निजात की दुआओं के साथ हुई ईद-उल-फितर की नमाज, कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर मनाया गया ईद का पर्व

रुडकी । ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज शांति और कोरोना से निजात की दुआओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न हुई।शहर मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने ईद की नमाज अदा कराई और उसके बाद खुतबा किया। मुफ्ती सलीम साहब ने कहा कि देश में जो कोरोना बीमारी फैल रही है उससे निजात के लिए,देश की सुरक्षा और अपने नगर में प्रदेश के लिए कल्याण के लिए लोगों ने दुआ की।आज विशाल ईदगाह में केवल चंद लोगों ने ईद की नमाज अदा की तथा सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पच्चीस हजार की संख्या वाली ईदगाह आज बिल्कुल सुनसान और खाली नजर आई,जिसे देखकर नमाज पढ़ने वालों की आंखें भर आई। ईदगाह में पच्चीस से तीस हजार लोग प्रतिवर्ष ईद की नमाज अदा करते थे,वहां आज चंद लोगों द्वारा नमाज अदा करना इस बात को दर्शाता है कि कोरोना की भयंकर बीमारी से हर धर्म के लोग एहतियात,सावधानी और शासन की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं।मुफ्ती सलीम साहब ने कहा के पूरे नगर में मदरसा अरबिया रहमानिया और तमाम मदारिस की जानिब से ऐलान किया गया था कि मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करें,बाकि लोग अपने घरों पर नमाज अदा करें,आज नगर के मुसलमानों ने ऐसा ही करके दिखा दिया।नगर की विशाल जामा मस्जिद रहमानिया मदरसा में भी सीमित संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।इसके अलावा शेख बेन्चा ईमली रोड, नूर मस्जिद,मदीना मस्जिद, गफूरिया मस्जिद सहित आदि स्थानों एवं देहात के इलाकों में सीमित संख्या में लोगों ने मस्जिद में नमाज अदा की,बाकि लोगों ने अपने-अपने घरों पर नमाज अदा की।मदरसा रहमानिया में मौलाना अरशद कासमी ने नमाज अदा कराई और खुतबा पेश किया।इसके अलावा शेख बेंचा मस्जिद में मौलाना यूसुफ ने खुतबा किया।मदीना मस्जिद में इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी सीमित संख्या में भीड़ से बचते हुए ईद की नमाज अदा की गई।पुलिस ने सभी मोहल्लों व ईदगाह में जाकर जायजा लिया और पूरे नगर में कहीं भीड़ व अतिरिक्त लोगों का जमावड़ा न लगे,जिसमें पुलिस व प्रशासन की सफलता देखी जा रही है। नगर निगम की ओर से मेयर गौरव गोयल ने सभी मस्जिदों के आसपास तथा मोहल्लों में नालियों में सड़कों पर चूने का छिड़काव कराया तथा मस्जिद के आसपास सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई,इसके अतिरिक्त रास्तों में जो गड्ढे थे उनकी मरम्मत भी कराई गई।विधायक हाजी फुरकान अहमद ने अपने गांव में ईद की नमाज अदा की। इस अवसर पर पार्षद मोहसिन अल्वी,सर्व धर्म त्यौहार कमेटी के संयोजक अफजल मंगलौरी,वक्फ बोर्ड के कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर तंजीम अली, नवाब अली,हाजी नौशाद अहमद,जावेद अख्तर एड.,डा.मतीन अहमद,शेख अहमद जमा,हाजी लुकमान कुरैशी,मास्टर शमशुद्दीन,सैय्यद नफीस उल हसन,सलमान फरीदी,कौसर अली,इमरान देशभक्त ने विभिन्न स्थानों पर नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की व अमन के लिए दुआएं मांगी।सीओ रुड़की बहादुर सिंह चौहान,एसडीएम पूरण सिंह राणा,नगर कोतवाल राजेश शाह,कोतवाली प्रभारी गंग नहर मनोज मेनवाल,एसआई प्रदीप कुमार,अंकुर शर्मा व बीएस चौहान,विक्रांत सिंह आदि ने क्षेत्रों में घूम कर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया।ईद की नमाज संपन्न होने पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली,क्योंकि प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश लिखित में ना आने के कारण कुछ भ्रम का माहौल मुस्लिम समाज में पाया गया,जिसको कमेटी के लोगों ने प्रशासन से विचार-विमर्श कर सफलता के साथ दूर किया।इस बार की ईद में एक बात यह भी देखने को मिली कि लोगों ने एहतियात के तौर पर एक-दूसरे से हाथ मिलाने व गले मिलने से परहेज किया और साथ ही मस्जिदों के आसपास मुस्लिम समाज के लोगों ने मुफ्त मास्क वितरण भी किये।पूरे मुस्लिम क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाई जा रही सरकार की मुहिम के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।इस वर्ष की ईद में सैकड़ों की संख्या में हिंदू और मुसलमान आपस में मिलकर खीर या पकवान खाया करते थे,परंतु देखने को मिला कि शासन के निर्देशों को देखते हुए लोगों ने अपने हिंदू भाइयों के घरों परअपने बर्तनों में ईद की शीर,पकवान आदि घरों तक पहुंचाएं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *