संजीवनी बना रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा संचालित किया जा रहा कोविड केयर सेंटर, 5100 करा चुके हैं टेस्ट और 2000 ले चुके हैं वैक्सीन की डोज

रूडकी । कैनाल राइट रोड स्थित सिंचाई विभाग बिल्डिंग में शहर विधायक प्रदीप बत्रा की पहल से कोविड केयर सेंटर संचालित है । जहाँ हर रोज रूडकी क्षेत्रवासी रैपिड आरटीपीसीआर टेस्ट , वैक्सीनेशन ,आइसोलेशन,ऑकसीजन, की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। विधायक के द्वारा इस महामारी में जरूरतमंद की हर सम्भव मदद की जा रही है । विधायक ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । उनके द्वारा शुरू की गई इस सेवा की मुहिम में रूडकी शहर के तमाम सामाजिक संगठन का सहयोग मिल रहा है। जिसमे आज मिशन हॉस्पिटल व समर्पण जन कल्याण संस्थान द्वारा पीपीटी किट, दवाई, सैनिटाइजर, , मास्क स्टीमर, सेंटर पर उपलब्ध कराई गई। समर्पण, दि डिवोशन संस्था रुड़की द्वारा पीपीई किट, सैनिटाइजर, मेडिसिन प्रदान की तथा साथ ही एंबुलेंस की सेवा देने की भी सहमति दी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि समर्पण संस्था हमेशा से ही समाज सेवा में अग्रणी रही है इसके लिए संस्था के अध्यक्ष नरेश यादव एवं सभी पदाधिकारियों को सहयोग के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर डॉ. विजेंद्र, ठाकुर संजय सिंह,संजय सैनी, मयंक मेहंदीरत्ता, डॉ. हेमंत गुप्ता, रवि प्रकाश, आलोक गुप्ता , अमित पाटिल, नीलम, नरेश यादव संजीव कुमार, प्रेमनाथ सेठी, अशोक त्यागी, राहुल चांदना, भूपेंद्र पाल , सतेंद्र राणा, सत्यम राणा, कुणाल सचदेवा, नवीन गुलाटी, अमित चौहान,संजय शर्मा,राहुल मदान आदि मौजूद रहे। कोऑर्डिनेटर संजय सैनी ने बताया कि अब तक 5100 टेस्ट हो चुके हैं और 2000 लोग वैक्सीन की डोज प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधायक केयर सेंटर के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी समीप के लोगों को वैक्सीन लगवाने का कार्य कर रहे हैं। आज शुक्रवार को केयर सेंटर में 16 मरीज भर्ती है और 180 लोगों ने टेस्ट कराए हैं। 200 लोगों को मास्क वितरित किए गए हैं। 100 लोगों को कोविड-19 किट दी गई है। फोन आने पर चार जगह है एंबुलेंस भेजकर मरीज लोगों को केयर सेंटर पर लाकर उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान की गई है। तीन लोगों को ऑक्सीजन और दवा दी गई है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *