आशीर्वाद यात्रा के जरिए कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे, केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री बनने पर अजय भट्ट का होगा स्वागत

रुड़की । केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के मंत्री बनने पर पहली बार उत्तराखंड आने पर उनका स्वागत किया जाएगा। आशीर्वाद यात्रा के जरिए वह कई विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 17 अगस्त को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे से यात्रा शुरू होकर देहरादून तक जाएगी। हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में आशीर्वाद यात्रा के हरिद्वार जिला संयोजक व पूर्व दायित्वधारी विनय रोहिला ने कहा कि नैनीताल से सांसद अजय भट्ट केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। इसको लेकर भव्य जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। सत्रह अगस्त से बीस अगस्त तक चलने वाली यह यात्रा पांच जिलों में जाएगी। इसकी शुरुआत रामपुर तिराहा मुज्जफरनगर में शहीद स्मारक पर वह श्रद्धांजलि देने से शुरू होगी। वहां पर कार्यक्रम के संयोजक लक्सर विधायक संजय गुप्ता रहेंगे। उसके बाद यात्रा नारसन बॉर्डर पहुंचेगी जहां सचिन गुर्जर, सोनू धीमान कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे। उन्होंने बताया कि वहां से यात्रा मंगलौर, रुड़की, भगवानपुर होते हुए देहरादून जाएगी। जिस मंडल और जिस विधानसभा क्षेत्र से यात्रा गुजरेगी वहां के मंडल अध्यक्ष और विधायक यात्रा के संयोजक होंगे। देहरादून के बाद अगले दिन फिर से यात्रा हरिद्वार आएगी। यात्रा देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर आदि जिलों में जाएगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश के अन्य सांसद, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, स्वमी यतीश्वरानंद के अलावा प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक, मेयर, पार्षद जिले एवं नगर के पाधिकारी भी शामिल होंगे।
