रुड़की मंडी स्थल परिसर में किया गया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का स्वागत, अध्यक्ष ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर किया जाएगा कार्य, 2022 मिशन करेंगे फतह

रुड़की । नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के रूड़की प्रथम आगमन पर रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी स्थल परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। मंडी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर ने उनका यहां पहुंचने पर बुका एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया।भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करेंगे तथा राज्य में एक बार उन्हें भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट है तथा पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय एवं राज्य सरकार जनहित कार्यों के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा राष्ट्रहित में जो कार्य किए जा रहे हैं वह ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में अन्य सरकारों ने कभी राष्ट्रीय हित के कार्यों को प्राथमिकता नहीं दी, आज देश सर्वशक्तिमान बनकर विश्व के नक्शे पर उभर कर सामने आया है।आने वाले समय में देश विश्व की बड़ी शक्ति रूप में उभरेगा।उन्होंने कहा कि वह पार्टी को और मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे।स्वागत करने वालों में विधायक देशराज कर्नवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान,वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, निदेशक मनोज त्यागी,पार्षद अनूप राणा,आदेश सैनी,डॉ. आशुतोष सिंह,रमनलाल, सागर गोयल,सतीश नेगी, अलीम सिद्दीकी,दीपक कुमार,अनिरुद्ध,संजय सैनी, समाजसेवी हनीश अरोड़ा,अमित पुंडीर,सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार,आशीष पांडे, संदीप कुमार,पप्पू कश्यप आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share