रुड़की में फरवरी में होगा विशाल वैदिक सनातन सम्मेलन का आयोजन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा होंगे मुख्य अतिथि, तैयारियों को लेकर ज्योतिष मंदिर में किया गया विचार विमर्श

रुड़की । श्री शिव शक्ति ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि फरवरी माह में रुड़की में एक विशाल वैदिक सनातन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा,जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा मुख्यअतिथि के रुप में शामिल होंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन रुड़की में ज्योतिष को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित होगा, जिसमें देशभर से अनेक बड़े ज्योतिषाचार्य तथा विद्वान भी शामिल होंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिर में विचार विमर्श किया गया।ज्ञात रहे कि आचार्य पंडित रमेश सेमवाल रुड़की नगर में विगत अनेक वर्षों से ज्योतिष सम्मेलनों का आयोजन करा चुके हैं तथा रुड़की नहीं बल्कि रुड़की से बाहर देशभर में भी अनेक छोटे-बड़े ज्योतिष सम्मेलनों में देवभूमि उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल के बारे में यह भी कहा जाता है कि उनकी अब तक की गई अनेक भविष्यवाणियां सही साबित हुई है,जिसमें अनेक छोटी-बड़ी भविष्यवाणियां प्रमुख है।उन्होंने बताया कि फरवरी माह में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे।उन्होंने दावा किया कि वह पचास से ऊपर सीटें लेकर उन्हें सत्ता में वापसी करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि 24 जनवरी से विशेष योग में शनि का राशि परिवर्तन हो रहा है।माघ,कृष्ण पक्ष, मौनी अमावस्या को 30 वर्ष बाद शनि मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं।यह योग 382 सालों में बन रहा है। इससे पहले यह योग 26 जनवरी 1637 में बना था, जब मौनी अमावस्या में शनि ने परिवर्तन किया था।उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन मौन रहकर साधना की जा सकती है।मकर राशि,कुंभ राशि,धनु राशि साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगे।इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय,विवेक कंबोज,अशोक शर्मा आर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share