नाथीराम अध्यक्ष नवदीप बने महामंत्री, सर्वसम्मति से हुआ जागृति व्यापार मंडल का गठन

हरिद्वार । जागृति व्यापार मंडल का गठन सर्वसम्मति से मायापुर रामलीला भवन पर सम्पन्न हुआ। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसहमति से नाथीराम सैनी को अध्यक्ष नवदीप मान को महामंत्री एवं हमेश अरोड़ा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरदार मनमोहन सिंह ने की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एव समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए व्यापारीहित व जनहित में कार्य करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट रहकर व्यापारियों के हित में कार्य करने चाहिए। हरिद्वार में लगातार जनहित और व्यापरिहित में कार्यो को देखते हुए व्यापारियों का भरोसा महानगर व्यापार मंडल पर बढ़ता जा रहा है जिससे व्यापार मंडल एक बड़ी मजबूती के साथ शहर की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निराकरण को अब ओर मजबूती से संघर्ष करेगा और जनहित, व्यापरहित में कार्य करने वाले व्यापारियों को संगठन में जिम्मेदारी देगा। इस अवसर पर महानगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने भी सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विश्वास दिलवाया कि महानगर व्यापार मंडल हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। जाग्रति व्यापार मंडल की नवनिर्वाचित कार्यकारणी ने सभी को विश्वास दिलाया कि वो हमेशा व्यापरिहित में हर सम्भव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम मै मुख्य रूप से कपिल अरोड़ा, धर्मपाल शर्मा, पंकज , बनारसी दास, वरुण भाटिया,हेमंत रावल, प्रह्लाद रावत, नवीन कुमार, प्रदीप मान, किशन लाल , गौरव गौतम, ललित कुमार, प्रवीण कुमार, संजय शर्मा, यशपाल मलिक, मनोज कुमार, राजीव मान, देवेंद्र सिंह, सुनील कुमार गर्ग, संजीव मल्होत्रा, सोहनलाल, हलदर सिंह, अमित शर्मा, राधेकृष्ण समेत सभी व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share