लक्सर में दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग, तीन की मौत, कई घायल, खेत में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा था विवाद

लक्सर । लक्सर में खेत में पानी को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद में एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रूड़की सिविल अस्पताल लाये गए वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी गांव में दो पक्षों के बीच खेत में पानी को लेकर लंबे समय से विवाद चला रहा है आज किसी बात को लेकर फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई आरोप है कि जुल्फिकार पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कुछ लोगों को गोली।लगी जिन्हें पहले सीएचसी लक्सर और फिर रूड़की के निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने 45 वर्षीय हुसैन पुत्र तैमूर, 45 वर्षीय शहजान उर्फ कालू पुत्र अीमद हसन, 26 वर्षीय कैफ पुत्र तसलीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं तहीर पुत्र लतीफ, सैफ पुत्र इंतखाब, गय्यूर व रिजवान पुत्रगण जहीर घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की स्थित सिविल अस्पताल लाया गया। इस सम्बंध में एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था जिसमें आज एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई है आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगा दी गयी हैं ।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *