उत्तराखंड: दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं लौटने पर शिक्षा विभाग का सख्त एक्शन, प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षक निलंबित

देहरादून । शिक्षा विभाग ने दिवाली की छुट्टी के बाद स्कूल नहीं लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने डुंडा ब्लॉक में उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर के प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। विद्यालय में शिक्षण कार्य के लिए तीन अन्य शिक्षकों को तैनात कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय से संबद्ध किया गया है। जिला शिक्षाधिकारी पदमेन्द्र सकलानी सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जेमर के प्रधानाध्यापक दुर्ग लाल खनेड़ी, सहायक अध्यापक गंगेश्वर परमार, सुशीला बहुगुणा और दिनेश चमोली को निलंबित करने के आदेश जारी किए। आरोप है कि ये चारों शिक्षक दिवाली की छुट्टी के बाद से स्कूल नहीं पहुंचे। 29 अक्तूबर तक विद्यालय से अनपुस्थित पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। चार शिक्षकों के निलंबन के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमारकोट से सतीश चंद रमोला व अजयपाल सिंह तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मैनोल से शिवा कोटियाल को जेमर के स्कूल में तैनात किया गया है। दिवाली की छुट्टी के बाद भी शिक्षकों के नहीं लौटने पर ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र ने मामले की जांच की मांग की थी।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *