भारत विकास परिषद के निर्वाचन
एवं होली समारोह का आयोजन किया गया, शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

रुड़की । भारत विकास परिषद के 2021-22 सत्र के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन एवं होली समारोह दिनांक 26 मार्च 2021 को भारत विकास परिषद समर्पण रुड़की का होली मिलन का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस आयोजन में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बी. पी. गुप्ता, प्रांतीय महासचिव जे. के. मूंगा तथा प्रांतीय महिला संयोजिका मनीषा सिंगल, क्लब के सदस्य शहर विधायक प्रदीप बत्रा, नगर मेयर गौरव गोयल एवं राज्य मंत्री दर्जाधारी संजय सिंह भी सम्मिलित हुए। सुंदर वातावरण एवं भव्य सजावट में अध्यक्ष श्रीमती वीणा सिंह ने सभी का स्वागत किया। प्रांतीय अध्यक्ष बी. पी. गुप्ता, प्रांतीय महासचिव श्री जे. के. मूंगा तथा प्रांतीय महिला संयोजिका मनीषा सिंगल ने दीप प्रज्वलन तथा विवेकानंद और भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत नए सत्र के लिए पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव से प्रारंभ हुई। श्रीमती मनीषा सिंगल ने निर्वाचन अधिकारी का दायित्व निभाया। सर्वसम्मति से नामांकन के उपरांत अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, सचिव डॉ. राजीव गोयल एवं कोषाध्यक्ष अर्पण गुप्ता का सत्र 2021-22 के लिए निर्विरोध चयन हुआ। प्रांतीय अध्यक्ष ने चुने गए पदाधिकारियों को बधाई दी और सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा “पुरानी टीम से सलाह एवं सहयोग लेते हुए नई टीम अपने दायित्व का निर्वाह करे। उन्होने समर्पण , रुड़की शाखा के मंगल भविष्य की कामना भी की।“ प्रांतीय महासचिव श्री जे. के. मूंगा ने अपने भाषण में सबको बधाई तथा होली की शुभकामनाएं दी। श्रीमती मनीषा सिंगल ने अपने भाषण में निर्विरोध चुनाव होने पर सबका अभिनंदन किया और कहा कि समर्पण शाखा ने हमेशा की तरह अपनी एकता का परिचय दिया। होली का रंगारंग कार्यक्रम श्री एस सी जैन एवं श्रीमती रानी जैन द्वारा सभी को होली की टोपी पहनकर तथा तिलक लगा कर किया गया। श्रीमती रमा भार्गव, श्रीमती रश्मि जैन श्रीमती अल्पना सिंगल, श्रीमती फरहा मलिक, डॉ मधुराका सक्सेना, डॉ शालिनी पंत, श्रीमती शालिनी प्रकाश, श्री निखिल पंत, श्री रवि प्रकाश आदि ने होली के विभिन्न कार्यक्रमों से सबका मनोरंजन किया। कुमारी अलकनंदिनी ने अपने नृत्य से आप सबका मनमोह लिया। वाईपी सिंह डॉ केनेथ , डॉ भार्गव, श्रीमति वेणु मोहन तथा श्रीमति मृणालिनी शर्मा और उनकी टीम मे अपने गानो से सब का मनोरंजन किया। हाउज़ी तथा अन्य खेल भी हुए। अंत में राधा कृष्ण का आगमन हुआ और सब ने खूब नाच गाकर उनके साथ फूलों की होली मनाई। डॉक्टर अजय भार्गव डॉक्टर रस्तोगी डॉक्टर अजय सक्सेना डॉ सुधीर चौधरी डॉक्टर संजीव डॉक्टर श्री मोहन डॉ अंकुर सक्सेना डॉक्टर संजय जैन राजेश चंद्रा रवि प्रकाश डॉ राजेंद्र पाल सभी क्लब के सदस्य ने भाग लिया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *