राघोमल ओमप्रकाश गोयल डिग्री कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का आर. एन. आई. इंटर कॉलेज में हुआ शुभारंभ
भगवानपुर । आर. ओ. जी. डिग्री कॉलेज भगवानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आर. एन. आई. इंटर कॉलेज भगवानपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन आर. एन. आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक आर्य, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी ऋषिपाल, प्रबंध समिति से अनुराग गोयल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार जी के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक आर्य रहे।कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक समिति से मुख्य अतिथि के रूप में रहे। अनुराग गोयल ने छात्राओं का मर्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। अशोक आर्य ने एनएनएस के उद्देश्य को बताते हुए छात्राओं को समाज सेवा के लिये प्रेरणा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने छात्राओं को समाज में स्वच्छता रखने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता कौशिक ने छात्राओं को एनएनएस शिविर में पूर्ण किए जाने वाले उददेश्य के मुख्य बिन्दुओं से परिचित कराया।उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता कौशिक, शिप्रा गौतम, मुरली उपस्थित रहे।।