जेएम ने सैन्य क्षेत्र की कॉलोनी में जल निकासी की समस्या का निरीक्षण किया, निस्तारण के लिए कमेटी बनाकर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा
रुड़की । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने अधिकारियों के साथ सैन्य क्षेत्र की कॉलोनी में जल निकासी की समस्या का निरीक्षण किया। जेएम ने समस्या के निस्तारण के लिए कमेटी बनाकर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। मोहनपुरा क्षेत्र में जल निकासी की समस्या कई असैन्य कॉलोनियों के साथ सैन्य कॉलोनी में भी है। सैन्य कॉलोनी क्षेत्र से पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। जेएम अंशुल सिंह समस्या के बारे में जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचे। प्रशासन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण और सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने समस्या के बारे में जानकारी ली। पानी को पास के एक जोहड़ में डालने को लेकर भी चर्चा की गई। मामले के समाधान के लिए एक कमेटी बनाई गई। कमेटी में कई विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया। कमेटी दो दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। इस दौरान एएसडीएम और एमएनए विजय नाथ शुक्ल, ईई लोनिवि प्रवीण कुमार, एई एचआरडीए डीएस रावत आदि मौजूद रहे।