जेएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, अफसरों को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश
भगवानपुर । भगवानपुर के ब्लॉक सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक में किसान यूनियन रोड़ गुट के अध्यक्ष पदम रोड़ ने किसानों की राजमार्ग में अधिकृत भूमि के बाद भूमि पर रास्ता नहीं मिलने, पिछला गन्ना भुगतान नहीं होने, किसानों के बिजली कनेक्शन कटने, बिना मुआवजा दिए ही भूमि पर काम शुरू करने की समस्या उठाई।
धीरमजरा के ग्रामीणों ने पानी निकासी कराए जाने की मांग की। जेएम आशीष कुमार मिश्रा ने हाईवे के अधिकारियों को कहा कि जब तक किसानों का मुआवजा नहीं मिल पाता, तब तक उनकी भूमि पर कार्य न किया जाए। उन्होंने गन्ना भुगतान को लेकर मिल अधिकारियों से वार्ता किए जाने का आदेश दिया।