किन्नर समाज ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, वितरित किए फल, कहा-पूरे संसार पर बनी रहे भगवान भोलेनाथ की दया दृष्टि
भगवानपुर । भगवानपुर में किन्नर समाज ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य जा रहे कांवड़ियों को फल भी वितरित किए। किन्नर मोना ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की दया दृष्टि पूरे संसार पर बनी रहे और सभी का कल्याण हो। इनकी सेवा में ही यह बाबा की सेवा मानते हैं। इसलिए 1 महीने अपने पैसे से इनकी सेवा करते रहते हैं, नाचते गाते और भजन सुनाते हैं। किन्नर समाज का सहयोग करने में विक्की पंडित, अंजलि, कामिनी, मीनाक्षी, काजल आदि मौजूद रहे।
