धनौरी में मधुमक्खियों ने कई राहगीरों को काटकर घायल किया, कांवड़ पटरी मार्ग पर एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से किसी ने छेड़खानी कर दी
धनौरी । धनौरी में गुरुवार को मधुमक्खियों ने कई राहगीरों को काटकर घायल कर दिया। धनौरी में अमृत लॉ कॉलेज के समीप कावड़ पटरी मार्ग पर अचानक मधुमक्खियों ने इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों को काटना शुरू कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में दो से अधिक राहगीर घायल हो गए। गुरुवार को कांवड़ पटरी मार्ग पर एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से किसी ने छेड़खानी कर दी। जिससे मधुमक्खियों ने समीप मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से मार्ग से गुजर रहे दो से अधिक राहगीर घायल हो गए। मधुमक्खियों के हमले बचाने के लिए लोगों ने आग जलाकर धुँआ किया तो मधुमक्खियों से तब राहगीरों की जान बच पाई और राहगीर वहां से निकल पाए। मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने वालों की माने तो मधुमक्खियां किसी पर हमला नहीं करती है। इनके छत्ते से छेड़छाड़ होने पर ही ये उग्र होकर काटने लगती है।