मूलराज कन्या पाठशाला शिविर में काफी लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

रुड़की। उत्तराखंड सरकार /जिला प्रशासन/ स्वास्थ्य विभाग पंजाबी कल्याण महासभा /टीम जीवन /रुड़की विकास मंच /समर्पण जन कल्याण समिति की ओर से 13 वां कैंप मूलराज कन्या पाठशाला में लगाया गया। भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने यहां पर परिवार समेत वैक्सीन लगवाई। भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा ने सभी लोगों सेअपील की है कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाए और अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा है कि जब तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होगा तब तक कोरोना महामारी से छुटकारा नहीं मिल पाएगा। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा है कि जब तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं हो जाता, तब तक वैक्सीनेशन के शिविर इसी तरह से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होते रहेंगे । उन्होंने कहा कि अब लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और बहुत सारे लोग खुद ही कैंप में पहुंचकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं। कैंप में आए लोगों को कोविड-19 के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया है। भाजपा नेता भी पुंडीर ने भी वैक्सीन लगवाई और कैंप में पहुंचे लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। पुलकित रोड, जितेंद्र चौधरी, यमन सचदेवा, बंटी चौधरी ,सचिन तनेजा, संजय धींगरा,भारत भूषण मेंदीरत्ता, संजू ठकराल, अनिल अरोड़ा, राजेश मदान ने कैंप में सहयोग किया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *