कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक, मेला अधिकारी दीपक रावत ने ली विस्तृत रिपोर्ट

हरिद्वार । मेला अधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में महाकुम्भ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेला अधिकारी ने सर्वप्रथम अधिकारियों से विभिन्न सेक्टरों में बिजली, पानी, शौचालय, एप्रोच रोड आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। पन्तदीप सेक्टर के सम्बन्ध अधिकारियों ने बताया कि लाइटें लगा दी गयी हैं, रोशनी की पूरी व्यवस्था हो गयी है। इसके अतिरिक्त अगर एक हाइमास्ट लाइट लग जाती तो पूरा इलाके में रोशनी हो जाती। इस पर मेलाधिकारी ने एचआरडीए को हाइमास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिये। बैठक में जगह-जगह रखे हुये खण्डित मूर्तियों का मामला भी सामने आया, जिस पर मेलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उन खण्डित मूर्तियों को वहां से समुचित स्थान पर रखने के निर्देश दिये।मेलाधिकारी ने अधिकारियों से पन्तदीप में मलबे के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि थोड़ा मलबा बचा हुआ है, उसे भी जल्दी ही हटा लिया जायेगा। हरकीपैड़ी के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि जूता स्टाल कल से शुरू हो जायेगा। अपर रोड पर गाड़ियों की पार्किंग किये जाने की वजह से समस्या पैदा होने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई, जिस पर शीघ्र समाधान निकालने को कहा गया। बैठक में हरकीपैड़ी में पानी का प्रेशर कम होने की बात सामने आई जिस पर मेलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हरकीपैड़ी पर पानी का प्रेशर बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिसका मैं एक-दो दिन में स्वयं निरीक्षण करूंगा। इसके अतिरिक्त हरकीपैड़ी पर जहां-जहां पर प्रवेश व निकास के साइनेज लगने हैं, उन्हें यथा शीघ्र लगाने के निर्देश मेलाधिकारी ने दिये।अधिकारियों ने मेलाधिकारी को बताया कि हरकीपैड़ी पर लाइटिंग आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।
बैरागी सेक्टर के सम्बन्ध में मेलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि सभी प्लाट काट दिये गये हैं तथा वहां सभी सुविधायें यथाशीघ्र देने के लिये मानव संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है। बैठक में मेलाधिकारी को अधिकारियों ने बताया कि लालजी वाला में नदी के किनारे पेण्टिंग होनी है तथा गौरीशंकर में पार्किंग बन गयी है। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरवीर सिंह, उप मेला अधिकारी, अंशुल सिंह, दयानन्द सरस्वती, किशन सिंह नेगी, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियन्ता, तकनीकी प्रकोष्ठ, कुम्भ मेला, हरीश पांगती सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *