प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए प्रेमी ने की थी बच्चे की हत्या, एसपी देहात ने स्वपन किशोर ने किया बच्चे की हत्या का खुलासा
रुड़की । प्रेम प्रसंग में मनमुटाव पर बदला लेने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका के 12 साल के बच्चे की गला घोट कर हत्या की थी। इसके बाद बच्चे के शव को बोरी में डालकर कंबल में लपेटा और गंगनहर में फेंक दिया था। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में बच्चे की हत्या का खुलासा किया। प्रेसवार्ता में बताया कि लोनी गाजियाबाद निवासी चालीस वर्षीय महिला और कासिफ (30) उर्फ गोविंदा पुत्र जाकिर निवासी सीलमपुर नाला, नई दिल्ली का प्रेस-प्रसंग चल रहा था। दोनों कलियर में परिवार के साथ किराये के मकान में लिव-इन-रिलेशन में रहते थे। 16 दिसम्बर को दोनों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के डर से महिला अपने बच्चों को घर में अकेला छोड़कर दरगाह में सोने चली गयी थी।प्रेमिका के घर से चले जाने के बाद आयान (12) फोन में यू-ट्यूब पर वीडियो देख रहा था। आयान ने उसकी आवाज ज्यादा कर रखी थी। कासिफ ने आयान को फोन की आवाज कम करने के लिए कहा। इस बीच दोनों में कहासुनी हो गयी। उसने आयान की गला घोटकर हत्या कर दी, ताकि प्रेमिका को सबक सिखा सके।