भगवानपुर में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया छह करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, बोले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चांद पर पहुंचा भारत देश
भगवानपुर । सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भगवानपुर ब्लॉक में छह करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। ऐसे में, मनोकामना मंदिर पर स्क्रिन लगाकर लोगों को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी रही। डॉ. निशंक ने कहा कि पहले की सरकारों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होता था। चुपचाप योजनाओं का पैसा बंदरबांट कर लिया जाता था। उन्होंने बताया कि 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूरे जनपद में दो योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, श्यामवीर सैनी, ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल, देशराज कर्णवाल, भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान, देवेन्द्र अग्रवाल, अमन त्यागी, सुशील पेंगोवाल, योगेंद्र सैनी, वैभव अग्रवाल, अंकित सैनी, मनोज चौधरी, रचित अग्रवाल, एडवोकेट अनुभव चौधरी, अंकित सैनी, पवन राठौर, रीता सैनी, राजपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमित सैनी, वीरेंद्र सैनी, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।