विश्व पृथ्वी दिवस पर केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

रुड़की । पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में खंजरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें मुख्य रुप से निबंध लेखन, पोस्टर, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी एवं नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। परिणाम इस प्रकार रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता : प्रथम लक्ष्य मोरे 9 बी, द्वित्तीय अंशिका 9 ए, तीसरा स्थान आराध्या कक्षा 9 बी ने प्राप्त किया । जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान श्वेता दूसरा स्थान मानसी यादव, व तीसरा स्थान अवनी त्यागी, को मिला। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षया 10 बी द्वितीय अविनाश दत्त, ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणामों में आयुषमां-3B प्रथम अक्षित-3ए 3 बी तृतीय रहे । द्वितीय व मानवी कक्षा-4 में अनन्या एस वर्मा 4ए प्रथम, भव्या व प्रत्यूषा कुमार-4B द्वितीय एवं विभा सुंद्रियाल तृतीय रहे माध्यमिक स्तर पर कक्षा-6 से 8 के वर्ग में दीक्षित भास्कर 8A प्रथम, ओशिका 8-ए, द्वितीय, दीक्षा व खुशी कटारिया 7बी तृतीय रहे। कक्षा 9 से 12 की प्रतियोगिताओं में प्रथम नीलाक्षी, द्वितीय प्रियंका लारिया व तृतीय अक्षय करंगल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बाहरी परिसर में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें मुख्य रुप से शम्स तबरेज हरीश चंद्र भट्ट नितिन भटनागर एवं संजीव वर्मा उपस्थित रहे । प्राचार्य अरविंद कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पृथ्वी बचाने के अभियान में दिए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी विद्यालय परिवार इसी प्रकार से सराहनीय कार्य करता रहेगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *