धार्मिक और अध्यात्मिक गतिविधियों में भागीदारी जरूरी, संत कुटीर का रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन

रुड़की । श्री सनातन धर्म रक्षिणि सभा द्वारा संचालित श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइव रुड़की में संत कुटीर का उद्घाटन बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। संत कुटीर का उद्घाटन रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा के कर कमलों द्वारा एवं सुरेश अग्रवाल कार्यवाहक प्रधान के अध्यक्षता में एवं सौरभ भूषण शर्मा मंत्री भगवत स्वरूप कोषाध्यक्ष की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा बहुत ही अधिक एवं सुंदर कार्य समाज में कर रही है।उन्होंने जो संतों के भवन बनाया है उसके लिए सभा के पदाधिकारियों को धन्यवाद एवं शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा निरंतर सनातन धर्म के लिए कार्य करती रहती है। उसी कड़ी में आज संत कुटीर का उद्घाटन किया गया है। इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि संत कुटीर में संतो के लिए चार कक्ष, दो रसोई एवं दो बरांडे बनाए गए हैं जहां पर संत रहकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर सकते हैं। रूड़की नगर में कोई भागवत हो रही हो कोई राम कथा हो रही हो उन संतो के लिए यह भवन उपलब्ध रहेंगे।सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि हमारी सभा निरंतर धर्म के प्रति सनातन धर्म के अनुयायियों को जगाने का कार्य कर रही है। भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, आचार्य रजनीश शास्त्री , मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित शर्मा,सचिन शर्मा , पुरोहित सागर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक, वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल पंवार ने कहा कि जो कार्य सभा के पदाधिकारी कर रहे हैं वह सभी कार्य सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों एवं प्रतिष्ठित नागरिकों ने उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में विष्णु अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, नवीन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित अग्रवाल,गगन साहनी ,अनुज शर्मा रवि अग्रवाल, सावित्री मंगला,विभोर अग्रवाल, नितिन गोयल,मुकेश गुप्ता , शुभम शर्मा ,अनुज बागेश्वर, बृजमोहन शर्मा, मास्टर सतिंदर, शौर्य भारद्वाज, संजय त्यागी, मनोज दुआ, कविश मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *