हरिद्वार में 52 केंद्रों पर होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

हरिद्वार । आज होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं एसएसपी ने चेताया कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर रहे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी तय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि जिले में कुल 52 परीक्षा केंद्र है और करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं। जोनल और सेक्टर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। उसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी, जिससे की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग परीक्षा स्थगित होने की पोस्ट अपलोड कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है। इस तरह की पोस्ट कर रहे लोगों की वजह से यदि कोई कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित होती है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास प्रश्नपत्र से जुड़े कोई साक्ष्य हों तो वह उनके मोबाइल फोन नंबर 9411112987 पर उपलब्ध करा सकता है। या फिर एसआईटी कार्यालय में भी आ सकता है। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *