पर्यावरण दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया पौधारोपण, पर्यावरण को हराभरा बनाने का लिया संकल्प

रानीपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधन दीपक कुमार सिंघल व प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा उसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में औषधीय वृक्ष लगाए गए कोविड-19 महामारी को देखते हुए जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी दिखाई दी। सभी से आग्रह किया गया कि वह अपने घर में या आसपास एक एक पौधा अवश्य लगाएं प्रधानाचार्य ने भैया बहनों को एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है। इस वाक्य को समझाते हुए अपनी बात को रखा कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है इस विषय को बताते हुए छात्र छात्राओं से सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में जनचेतना का कार्य करने का आवाहन किया। कार्यक्रम संयोजक दीपक धीमान ने नीम ओर पीपल के व्रक्ष का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यालय स्तरीय कला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई तथा ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से छात्र छात्राओं को पर्यावरण संबंधी जानकारी दी गई जिसमें सभी भैया बहनों को प्रतिभाग करना अनिवार्य किया गया इस अवसर पर आचार्य रूद्र प्रताप शास्त्री ,प्रवीण कुमार अंकेश कुमार, हरीश श्रीवास्तव आकाश कुमार ,अभिषेक मांझी, शुभम लांबा ,विशाल कुमार, राहुल, चरणजीत आदि उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *