लाॅकडाउन के दौरान गरीब-मजदूरों को मिले प्रति व्यक्ति एक-एक हजार रुपए, भगवानपुर नगर पंचायत के सभासदों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर की मांग

भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत में एकत्र होकर प्रदेश सरकार व जिला/तहसील/नगर पंचायत तथा पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकधाम व इस बीमारी से लोगो के बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुये इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा लॉक डाउन में दैनिक मजदूर व असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले गरीब लोगों को बिना रोजगार अपना व अपने परिवार के भरण-पोषण में आ रही दिक्कत व परेशानियों को देखते हुए आज सभी 9 सभासदों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर लोगो के लिये आवश्यक खाद्यान्न व प्रति व्यक्ति कम से कम 1000 (एक हजार रुपये) की सहायता राशि देने का अनुरोध किया। साथ ही सभी ने लोगो से लॉक डाउन अवधि में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने व सभी से अपने अपने घरों में रहने की भी अपील की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *