रुड़की में बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, बिजली व्यवस्था ठीक करने को लेकर लोगों ने नारेबाजी कर किया हंगामा

रुड़की। चढ़ते पारे के बीच बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बुधवार रातभर कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही। गर्मी में बिजली समस्या से परेशान लोग बिजली घर पहुंच गए। उन्होंने बिजली व्यवस्था ठीक करने को लेकर नारेबाजी कर हंगामा किया। रुड़की में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस भरी गर्मी में परेशानी झेल रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की समस्या ने लोगों को परेशान किया है। जनप्रतिनिधियों से लेकर ऊर्जा निगम अफसरों से लोग शिकायत कर चुके हैं। लेकिन व्यस्था पटरी पर नहीं आ रही है। बुधवार रात शक्ति विहार कॉलोनी में रात करीब ग्यारह बजे बिजली गुल हो गयी थी। सुबह चार बजे आपूर्ति सुचारू हो पायी। इसके साथ ही खंजरपुर, बंघेड़ी और आसपास क्षेत्रों में रात से लेकर सुबह तक बिजली का आना-जाना लगा रहा। गणेशपुर सेक्टर रोड और प्रीत विहार कॉलोनी में लो वोल्टेज ने लोगों को परेशान किया था। सेक्टर रोड में रात से बिजली भी गायब रही। जबकि करीब आठ-दस दिन से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। मालवीय चौक पर दोपहर करीब दो बजे बिजली गुल हो गयी। उसके बाद ट्रिपिंग चलती रही। गर्मी में बिजली समस्या से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बिजली की समस्या से परेशान सेक्टर रोड क्षेत्र के लोग शाम को रामनर स्थित बिजली घर पहुंच गए। यहां उन्होंने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया। कहा कि पहले बिजली सप्लाई बाधित रहती है, जब लाइट आती है तो लो वोल्टेज की समस्या होती है। बिजली न होने से गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि तार झूल रहे हैं और उसमें लगातार स्पार्किंग होती रहती है। इस दौरान चरणपाल सिंह, संजीव कुमार, ममता कुमारी, अमित कुमार, लच्छो देवी, रमावती, खुशी, सुनील कुमार, मोहित, अंकित आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *