डाडा जलालपुर में शांतिपूर्ण निकली हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

भगवानपुर । डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकाली गई। शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा रूट और गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

डाडा जलालपुर में पिछले साल शोभायात्रा के दौरान गांव में बवाल हो गया था। इस विवाद के चलते इस बार पुलिस और प्रशास पहले से सतर्क थे। प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की मंजूरी दी, लेकिन उसके साथ ही कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंद्रह शर्त भी जोड़ी। गुरुवार को निर्धारित समय सुबह 11 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ डाडा पट्टी से हुआ। शोभायात्रा हसनपुर मदनपुर से लेकर फकरपुर से होकर डाडा जलालपुर गांव पहुंची। शोभायात्रा सभी गांव के प्रमुख गलियों से होती हुई निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। एडीएम प्यारे लाल शाह, वीर सिंह बुद्याल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, एसपी देहात स्वप्न्न किशोर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बी एस चौहान, सी ओ रुड़की, प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमर जीत, थाना प्रभारी भगवानपुर राजीव रौथान ,थाना बुग्गावाला, कलियर थाना, समेत अतिरिक्त पुलिस बल व काली सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश आनंद भारती वह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *