रानीपुर कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर चौहान का कार्यकताओं ने किया स्वागत, बोले- क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रयासरत

हरिद्वार । भेल रानीपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर चौहान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। देर रात राजवीर चौहान के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही उनके सेक्टर तीन स्थित आवास पर समर्थकों का आना शुरू हो गया। रविवार को सुबह से ही राजवीर चौहान के घर पर समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। राजवीर चौहान ने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। इसके लिए वह पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि पार्टी को जिताने के लिए एकजुट होकर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन पर विश्वास जताती है तो वह विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी तहर प्रयासरत रहेंगे।
