रानीपुर विधानसभा में सरकार के पांच साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन, विधायक आदेश चौहान बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे रानीपुर विधानसभा

हरिद्वार । रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड मे भाजपा सरकार के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हुए जन आशीर्वाद कार्यक्रम मे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जन सेवा के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता सदैव जनता के बीच रहते हैं और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के बलबूते ही रानीपुर में 2017 से बड़ी जीत 2022 में मिलेगी कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी संबोधन जनता को प्राप्त हुआ अपने संबोधन में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जब 2012 में रानीपुर की जनता ने उन्हें विधानसभा भेजा उस समय रानीपुर क्षेत्र में बिजली,पानी, सड़क, सीवर जैसी मूलभूत समस्या सामने थी पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों ने उत्तराखंड निर्माण के बाद क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं ली लेकिन 2012 के बाद रानीपुर क्षेत्र में बिजली और पानी की बड़ी समस्याएं हल हुई है बड़ी संख्या में विकसित हुई नई कालोनियों में 2017 के बाद प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के दूरदर्शी सोच के कारण 12 सौ करोड रुपए की लागत से जल्द ही सीवर लाइन का कार्य भी शुरू होने वाला है अभी हाल ही में लगभग डेढ़ सौ करोड़ की विभिन्न पेयजल योजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है।

क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज एवं ईएसआई अस्पताल का आना एक बड़ी उपलब्धि है विपक्षी कांग्रेस के लोग विकास कार्यों में अड़चन पैदा कर राजनीति करते हैं और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं कोई भी कांग्रेसी नेता या कार्यकर्ता अपनी सरकार के कार्यकाल की कोई उपलब्धि जनता के बीच में लेकर नहीं जाता है विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की उपलब्धि रही है केवल चुनाव के समय की जनता को भ्रमित करने का कार्य करने के लिए कांग्रेसी नेता घर से निकलते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा,अमरीश शर्मा, महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष रीता चमोली,रजनी वर्मा,लव शर्मा,विजय चौहान ,इंदरराज दुग्गल, बृजेश शर्मा, सुरेंद्र कंडवाल सहित पार्टी पदाधिकारी, पार्षद एवं सभासदों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *