शादी के दो महीने बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर किया सरेंडर, परिजनों ने दामाद और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर सौंपी

रुद्रपुर । क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंचा और समर्पण करते हुये पुलिस को हत्या की जानकारी दी। दोनों की दो महीने पहले ही शादी हुयी थी। मामले में परिजनों ने दामाद और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर तहरीर सौंपी है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे मशकूर निवासी भदईपुरा कोतवाली पहुंचा। वह सीधे कोतवाल विक्रम राठौर के पास गया और बताया कि उसने अपनी पत्नी फरहा की हत्या कर दी है। यह सुन पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी। कोतवाल सहित पुलिस टीम मशकूर को साथ लेकर उसके घर पहुंची तो कमरे में बिस्तर पर फरहा का शव पड़ा मिला। उसके गले पर अंगुलियों के गहरे निशान मिले। मशकूर का कहना था कि झगड़े के बाद उसने गला दबाकर फरहा को मार डाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच जानकारी मिलने पर खेड़ा कॉलोनी निवासी फरहा के पिता रियाजुद्दीन और परिजन भी कोतवाली पहुंच गये। रियाजुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इकलौती बेटी फरहा की शादी 24 अक्तूबर को ही मशकूर के साथ की थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मशकूर और उसके परिजन दहेज की मांग कर रहे थे। रियाजुद्दीन का आरोप है कि दहेज के लिये ही फरहा की हत्या की गयी। उन्होंने मशकूर और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share