सिडकुल पुलिस ने पंद्रह सौ रुपए के इनामी और फिरौती के आरोपी को कलियर से किया गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

रोशनाबाद । सिडकुल पुलिस ने पंद्रह सौ रुपए के इनामी और फिरौती के आरोपी को कलियर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इससे पहले सिडकुल पुलिस मास्टर माइंड समेत पांच आरोपियों को फिरौती के आरोप में जेल भेज चुकी है। बीते माह आठ फरवरी को हरिद्वार की जिला जेल रोशनाबाद से फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता और जिला कारागार में छात्रवृत्ति घोटाले में अनिल सैनी पुत्र बचनराम निवासी कमालपुर छूटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बंद था। अनिल सैनी का आरोप है कि उसके साथ में बंद इन्तजार उर्फ पहलवान पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला जाटान थाना पुरकाजी जिला ने दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। मांग पूरी न करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक फिरौती के मास्टर माइंड इन्तजार उर्फ पहलवान के कहने पर अनिल सैनी के भाई से डेढ़ लाख रुपये गौरव को नगद व पचास हजार का चेक और चार लाख रुपए इन्तजार के द्वारा बताए अब्दुल समद के खाते में भेजे थे। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि गोरखनाथ (27) वर्ष पुत्र कृष्णगिरी निवासी पंजाबी डेरा दौलतपुर को एसटीएफ देहरादून और सिडकुल पुलिस ने गोरखनाथ इन्स्टीयूट ऑफ प्रोफेसनल इस्टड्रीज बेडपुर चौराहा थाना कलियर से गिरफ्तार किया है। एसओ ने बताया कि 120 बी में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *