भगवानपुर में कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं दुकानदार, पुलिस की सख्ती के बाद भी चोरी-छिपे खोल रहे दुकान

भगवानपुर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जहां सरकार ने 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। भगवानपुर में दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। जिला पंचायत मार्किट व कांप्लेक्स में दुकानदार आधा शटर खोलकर दिनभर सामान बेच रहे हैं। बात यह है कि इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। जिससे सुरक्षति दूरी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
दुकानदार पुलिस से बेखौफ होकर दर्जनों भर ग्राहकों को अंदर दुकान में घुसा कर बाहर एक व्यक्ति निगरानी करता हैं पुलिस को देखकर भाग जाता हैं। शातिर दुकानदार जिला पंचायत मार्केट में अपनी गारमेंट्स की दुकान को लगातार खोल रहा है। जो सरकार के नियमों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है।
बता दें कि भगवानपुर पुलिस द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल ये शातिर दुकानदार पुलिस को भी चकमा देकर चोरी-छिपे दुकान खोल रहे हैं। वही संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष पी.ड़ी भट्ट का कहना है कि मौके पर पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *