रूड़की के मेयर गौरव गोयल को भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, एक सप्ताह में मांगा जवाब

देहरादून । भाजपा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने जारी नोटिस में मेयर गौरव ग़ोयल से एक सप्ताह में जवाब मांगा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मेयर और पार्षदों के मध्य चल रहा विवाद समचार पत्रों में भी प्रचारित प्रसारित कराया जा रहा है। इस अनुशासनहीनता से पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए मेयर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मेयर से एक सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है। जानकारी के लिए बता दें कि निर्दलीय चुनाव जीते मेयर गौरव गोयल कि भाजपा पार्षदों से बन नहीं पा रही है। जबसे उन्होंने भाजपा ज्वाइन की। लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा अपना निजी एजेंडा ही लागू किया जा रहा है। इस को लेकर भाजपा हाईकमान भी काफी खफा है । वहीं भाजपा के पार्षदों के साथ ही संगठन के कुछ स्थानीय पदाधिकारियों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के अन्य नेताओं को मेयर की कार्यशैली की शिकायत की है। जिसमें बताया गया कि मेयर द्वारा पिछले दिनों पाषर्दों को पिटवाने के लिए गुंडे तक बुलाए गए। इसीलिए भाजपा हाईकमान ने मेयर पर अनुशासनात्मक शिकंजा कसने की तैयारी की है। एक वजह यह भी है कि मेयर नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने से कतरा रहे हैं। जिससे कि भाजपा समर्थित बोर्ड की जनता में छवि धूमिल हो रही है। वही भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के द्वारा की गई शिकायत की जांच में सभी आरोप सही पाए जाने पर मेयर को शासन स्तर से पहले ही नोटिस जारी हो चुका है।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *