क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, मोबाइल लैपटॉप सहित नगदी बरामद, गंगनहर पुलिस ने चैकिंग के दौरान किए गिरफ्तार
रुड़की । गंगनहर पुलिस ने एक होटल से तीन आरोपियों को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पास से नकदी, लैपटॉप और मोबाईल भी बरामद किए हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि शुक्रवार शाम होटल चेकिंग के दौरान रामनगर चौक स्थित होटल कैसलव्यू के एक कमरे से क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 4 मोबाइल और 22000रुपए नगद बरामद हुए हैं। शुक्रवार शाम यह आरोपी न्यूजीलैंड और भारत के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने अपने नाम नवीन कुमार पुत्र कुलभूषण निवासी गली नंबर 12 रामनगर रुड़की,गुरप्रीत पुत्र संतोष निवासी आवास विकास कॉलोनी रुड़की,निशांत गौरी पुत्र गुरबख्श लाल निवासी सुखपुरा थाना जनकपुरी सहारनपुर बताये गए हैं। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त गुरप्रीत पूर्व में भी देहरादून से क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी के आरोप में जेल जा चुका है। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि इस मामले में होटल के प्रबंधक की भूमिका के संबंध में भी विवेचना की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।