बेटे-बेटी में भेदभाव न किया जाए, बेटियां भी आज हर मुकाम कर रही हासिल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह कार्यक्रम में बोलीं भगवानपुर विधायक ममता राकेश

भगवानपुर । भगवानपुर स्थित आर. एन. आई इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि बेटे-बेटी में भेदभाव न किया जाए। कहा कि बेटियां भी आज हर मुकाम हासिल कर रही हैं। कहा कि बच्चा कोई भी हो सभी को जन्म लेने का अधिकार है। बेटी और बेटे में समानता को लेकर सभी लोगों ने संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि बच्चा कोई भी हो सभी को जन्म लेने का अधिकार है। अभिभावक ये सुनिश्चित करें कि वह अपने बच्चों के साथ भेद नहीं करेंगे। इस दौरान अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ममता राकेश ने कहा कि इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। अमूमन सभी मज़हबों में पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। इस मौके पर सीडीओ विनित तोमर, उप जिलाधिकारी संतोष पांडे, प्रधानाचार्या अशोक कुमार रतूड़ी, ज्ञानदेव सिंह, यशोदरा, धर्मवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, राजेश आयं, आलोक कांडवाल, राजीव सैनी, ललीत गगं, प्रदीप कुमार, अनुराधा,सचीन गगं, रसमी कांडवाल, आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share