एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने 13 उपनिरीक्षक इधर से उधर किए, जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए व्यापक स्तर पर किया गया फेरबदल

हरिद्वार । जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने शुक्रवार को व्यापक स्तर पर फेरबदल किया। उन्होंने 13 उपनिरीक्षक इधर से उधर किए है। उप निरीक्षक मनोज मंमगई को प्रभारी चौकी मंडावर से प्रभारी चौकी अमानतगढ़ भेजा गया। उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह को भगवानपुर थाने से प्रभारी चौकी जगजीतपुर भेजा गया। वहीं उपनिरीक्षक नवीन चौहान को झबरेड़ा थाने से तेजजूपुर चौकी प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक मनोज रावत को चौकी प्रभारी तेजजूपुर से थाना झबरेड़ा भेजा गया। उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान को प्रभारी चौकी रायसी से कोतवाली रुड़की भेजा गया। उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी को थाना कनखल को रायसी प्रभारी चौकी बनाया गया। उपनिरीक्षक अमीर खान को प्रभारी चौकी अमानतगढ़ से थाना भगवानपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक संजय रावत को कोतवाली लक्सर से कोतवाली गंगनहर भेजा गया। उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित को पुलिस लाईन से कोतवाली लक्सर भेजा गया। उपनिरीक्षक नवीन नौटियाल को पुलिस लाईन से थाना झबरेड़ा भेजा गया। उपनिरीक्षक शैलेन्द्र मंमगई को एस. आई. एस. पुलिस कार्यों को थाना भगवानपुर भेजा गया। उपनिरीक्षक सतेंद्र नेगी को प्रभारी चौकी जगजीतपुर से प्रभारी चौकी मंडावर भेजा गया। उप निरीक्षक यशवीर सिंह को कोतवाली लक्सर से थाना कनखल भेजा गया।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *