राजकमल कॉलेज के छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी में मचाया धमाल

बहादराबाद । खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ हरिद्वार के प्रतिष्ठित संस्थान राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘परिचय’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ, मुख्य अतिथि अमित चौहान, सचिव राजेश देवी, राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राघवेंद्र चौहान, व नितिन चौहान ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमित चौहान उपाध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर कालेज में कराए जाने चाहिए उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान ने कहा कि किसी भी कॉलेज की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते हैं बी.एससी व बी.कॉम के कोर्स को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं अपने अंदर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी पहचान बना सकता है तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते हैं उनके अनुसार अनुशासन सफलता का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दीया राजपूत को महाविद्यालय द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्रा को आश्वासन दिया कि उसको पढ़ाई के दौरान आगे बढ़ने के लिए किसी भी चीज की आवश्यकता पड़ने पर पूरी करने का हर संभव प्रयास करेंगे। राजकमल कॉलेज परिवार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान,बिमलेश चौहान, चमन चौहान, कृष्ण कुमार,प्रदीप चौहान , व ग्राम प्रधान नीरज चौहान बोंगला, मीनाक्षी चौहान सुल्तानपुर मजारी, प्रवीण चौहान खेड़ली, प्रदीप चौहान पंजनहेरी, को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तथा कॉलेज में विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। ओर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। तथा विद्यार्थियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी और विद्यार्थियों ने बता दिया कि वे केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि हर विधा में माहिर है।
इस अवसर पर मिस्टर और मिस फ्रेशर का चुनाव किया। जिसमें फहीम मिस्टर फ्रेशर बने, तथा पायल जोशी मिस फ्रेशर के रूप में चुनी गई। तथा मिस ब्यूटीफुल मुस्कान रावत व मिस हैंडसम मयंक राजपूत को चुना गया
कार्यक्रम में कुवर पाल सिंह,यशपाल सिंह.नरेश चौहान डॉ अंबरीश चौहान, डॉ राम दत्त भारद्वाज, अखिल चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के विद्यार्थियों व डॉ गीता साहा, आस्था यादव, विनीत कुमार, नैंसी चौहान, प्रेरणा राजपूत, गुंजन चौहान, वेदांश कौशिक, अजय कुमार, प्रतीक्षा, ज्योत्सना चौहान, समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *