निगम के सभी वार्ड में अलाव की व्यवस्था करे नगर निगम, भाजपा पार्षद दल ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार । भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम क्षेत्र के समस्त 60 वार्डों में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने एवं अलाव की व्यवस्था प्रारम्भ करने हेतु मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि काफी लम्बे समय से नगर निगम के वार्डों में निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाये हैं जिसके चलते क्षेत्रवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अतः जनहित में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाये जाये। उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य लम्बित होने के चलते पार्षदों को जन आक्रोश का सामना करना पड़ता है। अतः प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाये तथा ठेकेदार को भुगतान करने से पूर्व क्षेत्रीय पार्षद की संस्तुति अवश्य ली जाये। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में प्रचण्ड शीत लहर चल रही है ऐसे में नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है। तीर्थनगरी हरिद्वार में सैकड़ों आश्रम, धर्मशालाएं, होटल आदि स्थित है। जहां प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन व आश्रमों, धर्मशालाओं में निवास हेतु हरिद्वार में आते हैं। वर्तमान में शीत लहर के चलते तापमान रात्रि के समय काफी गिर जाता है। ऐसे में निराश्रितजनों, तीर्थयात्रियों, समाज के कमजोर वर्ग व वृद्धजनों तथा स्थानीय निवासियों की सुविधार्थ अलाव की व्यवस्था होना अत्यन्त आवश्यक है। प्रतिवर्ष नगर निगम अलाव की व्यवस्था करता रहा है। वर्तमान में दिसम्बर माह की समाप्ति तक नगर निगम द्वारा जलाने वाली लकड़ी की खरीद न कर पाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण व जनविरोधी है। विगत वर्ष की बची हुई लकड़ी को चंद स्थानों पर डालकर अलाव जलाने की खानापूर्ति की जा रही है जो अत्यन्त शर्मनाक है। अतः अतिशीघ्र लकड़ी की खरीद कर सभी 60 वार्डों में प्रमुख स्थानों पर प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 10 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये। पार्षद हितेश चौधरी ने कहा कि निर्माण विभाग में नये ठेकेदारों के लिए पंजीकरण खुलना चाहिए जिससे निर्माण विभाग के कार्यों में पारदर्शिता व प्रतिस्पर्धा हो सके। पार्षद मोनिका सैनी व सपना शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य कराये जाते हैं। अधिकांश क्षेत्रों में देखने में आता है कि ठेकेदार गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए निर्माण करते हैं। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि होने के नाते स्थानीय पार्षद के सुझावों व निर्देशों को ठेकेदार नहीं सुनते। जिस कारण निर्माण कार्य बेहतर ढंग से नहीं हो पाते हैं। वार्डों में होने वाले निर्माण व अन्य कार्यों का भुगतान संबंधित वार्ड के पार्षद की संस्तुति के उपरान्त ही किया जाये। पार्षद नागेेन्द्र राणा व सुनील पाण्डेय ने कहा कि पार्षदों द्वारा दिये गये विकास कार्यों का शीघ्रता पूर्वक निस्तारण होना चाहिए। अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचेतक लोकेश पाल, पार्षद सपना शर्मा, निशा नौडियाल, मोनिका सैनी, नितिन शर्मा माणा, योगेन्द्र सैनी, नागेन्द्र सिंह राणा, रेणु अरोड़ा, प्रशान्त सैनी, राजेन्द्र कटारिया, नेपाल सिंह, हितेश चौधरी, सुनील पाण्डेय, पिंकी चौधरी, आशा सारस्वत समेत अनेक भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *